ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने निर्माणाधीन इमारतों में लगे शटरिंग के माल की चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के शटरिंग का माल बरामद किया है. उसके कब्जे से चोरी की गई प्लेट, लोहे की शटरिंग व सरिया बरामद हुई है. आरोपी की पहचान सोनू, अंकित, प्रवेश उर्फ प्रियाशु, और फरीद के रूप में हुई है.
नोएडा: शटरिंग का माल चोरी करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार - नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो कंस्ट्रक्शन एरिया में घूम कर रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: सरकारी ठेके बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार
थाना प्रभारी दादरी क्या बोले
दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. ये गाड़ियों में बैठकर कंस्ट्रक्शन एरिया में घूम कर रह रेकी करते हैं. फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.