नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को पकड़ा है. आरोप है कि इनके द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया जाता है और उसमें से बैटरी चोरी करने का काम किया जाता है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 9 बैटरी, 4 चाकू और एक कार बरामद की है.
चोरी की बैटरी के साथ चार गिरफ्तार
पुलिस ने इनके पास से कार फर्जी नम्बर प्लेट, अवैध चाकू व चोरी की बैटरी बरामद की है. आरोपियों की पहचन अमन, इस्तकबाल, अरसद और साबिर के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि वे बैटरियों को चोरी कर अपने साथी सलीम को खोडा में बनी ऑटो पार्किंग में बेचते थे.
थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के बैटरी चोर हैं. इनके द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया जाता है और मौका देखकर गाड़ी के अंदर से बैटरी चोरी करके फरार हो जाते हैं. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है, वैसे पूछताछ में सामने आया है कि यह पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.