दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कुख्यात रणदीप गैंगस्टर के 3 गुर्गे अरेस्ट, रंगदारी मांगने का है आरोप

कुख्यात रणदीप भाटी और उसके भाई कुलवीर भाटी गैंग के तीन गुर्गें पुलिस के हत्थे चढ़े है. बदमाशों से 3 कंट्रा मेड पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और 1 मारुति स्विफ्ट कार बरामद की गई है. आरोपियों पर रंगदारी मांगने का आरोप था.

noida police arrested 3 henchmen of randeep gang in extortion case
कुख्यात रणदीप गैंगस्टर के 3 गुर्गे अरेस्ट

By

Published : Mar 17, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कुख्यात रणदीप भाटी और उसके भाई कुलवीर भाटी गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से तीन कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस के साथ एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है. तीनों ही बदमाश एक कोरियन कंपनी के कांट्रेक्टर से रंगदारी मांग रहे थे.

रणदीप गैंगस्टर के 3 गुर्गे अरेस्ट

रंगदारी मांगने पर तीन गुर्गे गिरफ्तार

इस मामले में चार बदमाश अभी भी फरार है. कासना थाना पुलिस ने दीपक, सुनील और राहुल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के जरिये मिली सूचना के मुताबिक थाना कासना क्षेत्र के ग्राम डाढा के रहने वाले सुंदर ने शिकायत दी थी. बताया कि ईकोटेक वन एक्सटेंशन क्षेत्र में एक कोरियन कंपनी के प्लाट में मिट्टी डालने का ठेका उन्हें मिला हुआ है. जिसमें उन्हें दीपक उर्फ भोला, सुनील, राकेश, राहुल चचूला, सचिन उर्फ दादा, हरेन्द्र नागर तथा सतीश टाइगर उनके पास आए. उन्होंने धमकी दी कि तुम्हें हर गाड़ी के 200 रुपये प्रति चक्कर देने होंगे. साथ ही कहा कि अगर तुम्हे यहां काम करने है तो पैसे देने होंगे, नहीं दोगे तो अंजाम बुरा होगा.

सूचना पर हुई कार्रवाई

इस सूचना पर कार्यवाई करते हुए दीपक उर्फ भोला, सुनील व राकेश को विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा 1 तमंचा 12 बोर व 1जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है. फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details