दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 10 लाख रुपये के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार - सोनू गैंग

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गांजा तस्करी (Ganja smuggling in Noida) के आरोप में तीन शख्स को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक क्विंटल गांजा बरामद (1 Quintal ganja seized) हुआ, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

noida police arrested 3 ganja smugglers
नोएडा पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 4:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःकोविड-19 महामारी को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रखी हैं. इसी अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कार में भारी मात्रा में गांजा रखकर कहीं सप्लाई करने की फिराक में जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर नोएडा थाना फेस 2 पुलिस (Noida Thana Phase 2 Police) ने क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया.

नोएडा पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

इसी दौरान एक संदिग्ध स्विपट कार दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से एक क्विंटल गांजा बरामद (1 Quintal ganja seized) हुआ, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. गाड़ी से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

इस संबंध में नोएडा सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल (Additional DCP Ankur Aggarwal) ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी गांजा तस्कर हैं. इनके द्वारा कहां से गांजा लाया जाता है और कहां-कहां सप्लाई करने का काम किया जाता है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

25 हजार रुपये इनाम की घोषणा

पकड़े गए आरोपियों में एक सोनू गैंग (Noida Sonu Gang) का मास्टरमाइंड है. इसके ऊपर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं और यह कई बार जेल जा चुका है. गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी सेंट्रल जोन की तरफ से 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details