नई दिल्ली/नोएडा: बाइक पर सवार होकर हाथ में तमंचा और चाकू लेकर अंधेरे में राहगीरों को रोककर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के एफएनजी रोड के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल, बाइक और चाकू, तमंचा भी बरामद किया है.
अंधेरे में राहगीरों को लूटने वाले गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरूण कुमार, राहुल वर्तवाल और राजवीर कुमार के रूप में हुई है. इनके अपराध करने के तरीके के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीखित ने बताया कि अभियुक्त एनसीआर व थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूट/छिनैती करते है.