दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 12 साल से फरार 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2008 में सरफाबाद गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें यह नामजद भी था. इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. ये शातिर बदमाश करीब 12 साल बाद पुलिस हाथ आया है.

By

Published : Jul 25, 2020, 5:15 AM IST

Noida police arrested 25000 prize crook who have been absconding for 12 years
नोएडा पुलिस नोएडा क्राइम न्यूज इनामी बदमाश फरार आरोपी

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक ऐसे शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो 2008 से फरार चल रहा था. आरोपी बदमाश के ऊपर 2008 में 1000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. जो 2017 में बढ़कर 25000 रुपये का इनाम हो गया.

25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी ने 2008 में सरफाबाद गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें यह नामजद भी था. इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 के पास से गिरफ्तार किया है.


25000 रूपये का ईनाम था घोषित

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने 25000 रूपये का इनामी आरोपी रोहन को सैक्टर 50 मैट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया. आरोपी रोहन सिरसी रोड बाला जी सिटी बिन्दायका जिला जयपुर राजस्थान का रहने वाला है. अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. आरोपी को धारा 380 थाना सेक्टर 49 और धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है.


'12 साल बाद गिरफ्तार किया गया आरोपी'

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का बदमाश है और इसकी गिरफ्तारी करीब 12 साल बाद हुई है, ये 2008 से फरार चल रहा था. आरोपी को जहां गिरफ्तार किया गया, वहीं उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है. आरोपी फरार रहने के दौरान और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसकी जानकारी निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details