नई दिल्ली/नोएडा: यूपी पुलिस ने रविवार को 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी, कैबिनेट मंत्री व खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठते थे.
च्विंगम खाकर बनते थे ठग-मंत्री च्विंगम खाकर आवाज बदलकर ऐंठते थे पैसे
दोनों अभियुक्त कोई आम आदमी नहीं बल्कि शातिर जालसाज हैं. जो च्विंगम खाकर आवाज बदलकर लोगों से पैसे ठगते थे. दोनों लोग केंद्रीय मंत्री व कैबिनेट मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरी और PSO बताकर सरकारी विभागों में ट्रांसफर कराने के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली करते थे.
क्राइम ब्रांच का दिखाते थे डर
ये जालसाज लोगों को खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर और उनको क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर पैसे वसूला करते थे. साथ ही फोन कर खुद को किसी भी सरकार का मंत्री बता कर फोन से मनचाहा काम करा लेते और इसके एवज में आम जनता से मोटी रकम लेते थे. आरोप है कि पहले भी इन्होंने शिक्षा और खाद्य जैसे विभागों में मनचाहे ट्रांसफर करवाए हैं.
खुद को मंत्री का बताते थे PRO
इन दोनों आरोपियों में एक आकाश शर्मा नाम का आरोपी है जो पहले खुद को किसी मंत्री का PRO बताता है फिर मंत्री से बात कराने के नाम पर मुंह में च्विंगम डालकर खुद ही मंत्री बनकर लोगों से बात करता है और ट्रांसफर के नाम पर पैसे वसूलता हैं.
3 फर्जी आईकार्ड 1 XUV बरामद
इन दोनों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पिछले 1 साल से यह लोग इसी तरह से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. 6 महीने पहले ही इन्होंने एक व्यक्ति से क्राइम ब्रांच के नाम पर 33 हजार रुपये की ठगी की थी. वहीं पुलिस को उनके पास से तीन फर्जी आईकार्ड घटना में इस्तेमाल एक्सयूवी गाड़ी और 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.