नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले में स्पा सेंटर और देह व्यापार के कारोबार को करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई के तहत नोएडा के कासना और ईकोटेक्ट प्रथम थाने की संयुक्त टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जहां से 6 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग देह व्यापार के कारोबार में संलिप्त थे. इनके पास से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान के साथ 15 हजार रुपये से अधिक नगद भी बरामद किया है जो इन लोगों द्वारा अवैध धंधे से कमाया गया था. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नोएडा के एक नाले में बैग से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
देह व्यापार के आरोप में महिला पुरुष सहित 10 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना कासना एवं इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा होटलों व गेस्ट हाउसों पर छापेमारी के दौरान देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं सहित 6 युवक को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएं और 15,620 रुपये नकद बरामद हुआ है.