दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपियों में से 1 गिरफ्तार - नोएडा फेस 2

दोस्त की हत्या करने के मामले में नोएडा फेस 2 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार है. नोएडा में 3 दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी थी. इस बारे में मृतक के परिजनों ने थाना फेज 2 में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

Noida police arrested 1 of two accused who murdered their friend
नोएडा पुलिस नोएडा क्राइम न्यूज हत्या नोएडा फेस 2 झगड़ा

By

Published : Aug 12, 2020, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यूपी के नोएडा में तीन दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर डाली. हत्या के बाद दोनों आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गए. इस बारे में मृतक युवक के परिजनों ने थाना फेज 2 मुकदमा दर्ज कराया.

दोस्त की हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 10 घंटे के अंदर एक आरोपी मोहित उर्फ रोहित को थाना क्षेत्र के NSEZ मेट्रो स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के मोबाइल कार्ड को बरामद किया है. वहीं इस घटना में शामिल दूसरा आरोपी विपिन अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

'जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी'

मृतक अजीत के पिता कृपाराम ने थाना फेस 2 में आरोपी मोहित उर्फ रोहित और आरोपी विपिन के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या मामला दर्ज कराया था. हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक के बारे में थाना फेज 2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि तीनों ही दोस्त एक दूसरे के जानने वाले हैं.

किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हो गया. उसके बाद बाकी के दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त की हत्या की और फरार हो गए. जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details