नई दिल्ली/नोएडा:यूपी के नोएडा में तीन दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर डाली. हत्या के बाद दोनों आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गए. इस बारे में मृतक युवक के परिजनों ने थाना फेज 2 मुकदमा दर्ज कराया.
नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 10 घंटे के अंदर एक आरोपी मोहित उर्फ रोहित को थाना क्षेत्र के NSEZ मेट्रो स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के मोबाइल कार्ड को बरामद किया है. वहीं इस घटना में शामिल दूसरा आरोपी विपिन अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.