दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, कटे हुए ATM पार्ट्स के साथ 2 गिरफ्तार - सेक्टर-33 आरटीओ ऑफिस

नोएडा पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के पास मुठभेड़ के बाद 2 बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक बाइक, कुछ जिंदा और खोखा कारतूस, 25 हजार रुपए की नकदी सहित चोरी किए गए एटीएम के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए.

Noida police arrest 2 ATM thieves
नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

By

Published : Sep 5, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-33 आरटीओ ऑफिस के पास पुलिस की बाइक सवार 2 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. इनमें से असलम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, कटे हुए ATM पार्ट्स के साथ 2 गिरफ्तार

इनके पास से नोएडा पुलिस ने एक तमंचा, एक बाइक, कुछ जिंदा और खोखा कारतूस, 25 हजार रुपए की नकदी सहित एचडीएफसी बैंक के चोरी किए गए एटीएम के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए.

मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम सेक्टर-33 स्थित आरटीओ ऑफिस के पास तड़के करीब 4 बजे चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक पर सवार 2 संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, तो ये फायरिंग करते हुए भागने लगे.

पुलिस ने पीछा करके जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक असलम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जबकि इसका साथी साबू मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने कॉम्बिंग करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

ATM के पार्ट्स बरामद

घायल बदमाश को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक का कुछ दिन पहले एटीएम चोरी किया था. जिसके पार्ट्स पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक्सप्रेस-वे से बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details