दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चिल्ला बार्डर पर डटे किसान, नोएडा पुलिस ने किए ठंड से बचाव के इंतजाम - avoid the cold on chilla border

दिल्ली के चिल्ला बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार डटे हुए हैं. प्रशासन ने उन्हें वहां उठाने का प्रयास किया लेकिन वो मांग पूरी होने तक उठने को तैयार हैं. ऐसे में किसान नेताओं की मांग पर प्रशासन ने किसानों के लिए ठंड और बीमारियों से बचने का पूरा प्रबंध कर दिया है.

Farmers adamant on chilla border
चिल्ला बार्डर पर अड़े किसान

By

Published : Dec 16, 2020, 4:12 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:14 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी पिछले 3 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते किसानों के टेंट और कालीन खराब हो गए थे. चिल्ला बॉर्डर पर रात में ठंड काफी बढ़ जाने के चलते किसानों को ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए नोएडा पुलिस ने किसानों के टेंट को बेहतर बनवाया है, ताकि उन्हें हवा और ठंड से बचाव हो सके. वहीं उनके ओढ़ने और बिछाने की भी व्यवस्था नोएडा पुलिस द्वारा की गई है. वहीं देर रात अधिकारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता की और धरना समाप्त करने का भी अनुरोध किया, जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने नकार दिया और प्रशासन से कुछ आवश्यक चीजों की मांग की, जिससे ठंड से बचा जा सके. जिसकी व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है.

चिल्ला बार्डर पर डटे किसान
मांग पर अड़े हैं किसानदिन हो या रात नोएडा पुलिस के आला अधिकारी लगातार किसानों से वार्ता करने में लगे हुए हैं ,ताकि किसान धरना समाप्त कर दें. लेकिन ,पर हर बार उनकी वार्ता देखी जाए तो विफल हो रही है। मंगलवार को देर रात कुछ अधिकारी भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह से काफी देर वार्ता की जिसमें बताया जा रहा है कि धरना समाप्त करने की अपील की गई। जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने सिरे से नकार दिया.

आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही है नोएडा पुलिस
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुलिस प्रशासन से ठंड से बचने के लिए कंबल ,रजाई, गद्दे की मांग की है ,जिसे पुलिस के द्वारा दिया गया है. साथ ही जिस टेंट के नीचे किसान धरना दे रहे हैं और भूख हड़ताल पर बैठे हैं उस टेंट के चारों तरफ से पुलिस विभाग द्वारा चांदनी लगवाई गई है ताकि सर्द हवाओं और ठंड से किसानों को बचाया जा सके.

कोरोना टेस्टिंग को लेकर संशय

देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम भी धरने पर आई जो किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया है. जबकि कोरोना टेस्ट किए जाने की पुष्टि धरने पर बैठे किसान नहीं कर रहे. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम आने की बात स्वीकार रहे हैं.

मांग पूरी होने पर ही खत्म होगी हड़ताल
पिछले 3 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी ने देर रात ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि प्रशासन बार-बार वार्ता करके दबाव देने की कोशिश कर रहा है कि धरना और भूख हड़ताल खत्म कर दिया जाए. भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि भूख हड़ताल और धरना तभी समाप्त होगा जब हमारी मांगे मान ली जाएंगी. खास तौर पर किसान आयोग का जब तक गठन करने की मंजूरी नहीं मिल जाती.

लिखित हों वार्ताएं

किसान नेता ने कहा कि कोई भी वार्ता मौखिक नहीं होगी बल्कि लिखित होंगी और जो भी आदेश जारी होंगे वह लिखित चाहिए. अगर सरकार लिखित देगी तभी हम धरना समाप्त करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष योगेश ने बताया कि किसानों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए नोएडा पुलिस से गर्म बिस्तर ओढ़ने और बिछाने दोनों की मांग की गई है और उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया है. यह धरना और भूख हड़ताल आगे अनिश्चितकाल के लिए लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details