नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल के हादसे में जहां बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो गई. वहीं उस घटना को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस खुद ने को अलर्ट पर रखने का काम शुरू किया है. पुलिस दिन और रात दोनों समय पंडालों की विशेष रूप से जांच कर रही है. साथ ही आयोजकों को भी उचित दिशा निर्देश देने का काम सख्ती के साथ किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके.
भदोही घटना के बाद पंडालों की सुरक्षा को लेकर नोएडा पुलिस हुई अलर्ट ये भी पढ़ें:दिल्ली के चितरंजन पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा को देखने पहुंच रहे हैं लाखों भक्त
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगने वाले पंडालों में फायर सेफ्टी के इन्तजाम का मुआयना कर रहे हैं. नोएडा जोन के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त हरीश चन्दर, अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा और पुलिस बल के साथ कालीबाड़ी, जलवायु विहार, स्टेडियम के साथ ही तमाम छोटे-बड़े सभी पंडालों पर पुलिस की विशेष निगरानी की जा रही है. साथ ही फायर टेंडर की सुविधाएं पंडालों के आसपास की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तत्काल निपटने में आसानी हो सके.
भदोही में हुए पंडाल हादसे को देखते हुए नोएडा पुलिस खुद को सतर्क करने में लगी है. एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि भ्रमण के दौरान कार्यक्रमों को आयोजित कराने वाली कमेटी/संस्था को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए और मानक के अनुसार सभी सुरक्षा के इन्तजाम को पूर्ण कर ही कार्यक्रम को कराया जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप