नई दिल्ली/नोएडा:गणतंत्र दिवस और किसानों के धरना प्रदर्शन के मद्देनजर संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने सघनता से चेकिंग अभियान लगा रखा है. खासतौर से भीड़भाड़ और मॉल एरिया में जो भी पार्किंग स्थान है वहां विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है. सभी चेकिंग अभियान का नेतृत्व एसीपी स्तर के अधिकारी करने में लगे हुए हैं. पुलिस विभाग गणतंत्र दिवस को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरत रही है.
पार्किंग और भीड़भाड़ वाले स्थानों में पुलिस का चेकिंग अभियान गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट परगौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में लगातार दो स्थानों पर बम की सूचना के बाद से पुलिस अपने आप को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखा है. गणतंत्र दिवस से पूर्व इस तरह की सूचना के बाद पुलिस जिले के जितने भी मॉल एरिया है, खासकर उनकी पार्किंग और भीड़भाड़ के साथ ही अन्य बाजार में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रखा है.
इस चेकिंग अभियान मैं डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी पुलिस के साथ जगह-जगह पर चेकिंग कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिले में 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है. कहीं पर भी लोगों के एकत्र या सभा करने पर रोक लगाई गई है. साथ ही प्रशासन द्वारा किसी भी प्राइवेट ड्रोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है.
चेकिंग को लेकर एसीपी प्रथम का कहना
गणतंत्र दिवस पर पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग किए जाने के संबंध में एसीपी प्रथम अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस सभी जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान इन दोनों में चला रखा है. भीड़-भाड़ से लेकर साप्ताहिक बाजार तक पर पूरी निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-बनी बात, गणतंत्र दिवस पर किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली
जहां पर भी पार्किंग एरिया है वहां पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के माध्यम से चेकिंग की जा रही है. हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरीके से अपने आप को तैयार कर रखी है. संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है.