नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर जनपद में पुलिस आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अलर्ट हो गई है. पुलिस संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर सघनता से चेकिंग कर रही है. इसके साथ ही जनपद के सभी बॉर्डर पर पुलिस बैरियर लगाकर हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति को चेक कर रही है. वहीं, मिश्रित आबादी क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. साथ ही सभी धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण और भाई चारे के साथ त्योहार मनाया जाए, इसकी अपील की जा रही है.