दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हाथरस की घटना के बाद कांवड़ मार्ग पर नोएडा पुलिस सतर्क - कांवड़ यात्रा पर पुलिस की नजर

नोएडा में कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगातार मार्ग का निरीक्षण करते दिखे. कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्ग सेक्टर-14 ए पर तैनात पुलिसकर्मी दिल्ली, गाजियाबाद के रास्ते होकर आने वाले कांवड़ियों को सुरक्षित सड़क पार कराते हैं.

noida news
कांवड़ मार्ग पर नोएडा पुलिस सतर्क

By

Published : Jul 24, 2022, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :हाथरस की घटना के बाद नोएडा यातायात पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी स्वयं लगातार कांवड़ वाले मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं. नोएडा पुलिस का दावा है कि किसी भी हाल में किसी भी कांवड़ियों के साथ किसी प्रकार का कोई हादसा होने नहीं दिया जाएगा. बिना हेलमेट के चलने वाले कांवड़ियों को हेलमेट देने के साथ तिरंगा झंडा भी दिया जा रहा है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में छह कांवड़ियों के सड़क हादसे में मौत के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. जिन रास्तों से कांवड़िए गुजर रहे हैं उन रास्तों पर भारी पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए हैं. कांवड़िए पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. सभी स्थानों की निगरानी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी के नेतृत्व में की जा रही है. पुलिस कमिश्नर खुद भी सड़कों पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस 24 घंटे कांवड़ यात्रा करने वालों पर निगरानी रखे हुए हैं. ताकि किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो सके.

कांवड़ मार्ग पर नोएडा पुलिस सतर्क
एडिशनल डीसीपी नोएडा, रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग पूरी तरह से यह सुनिश्चित कर दिया है कि किसी प्रकार की कोई ऐसी स्थिति पैदा न हो जिसकी वजह से कावड़ यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो दिन और रात दोनों समय ड्यूटी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्रा करने वालों से यह अपील की है कि प्रशासन द्वारा जिस प्रकार के रूल बनाए गए हैं और रूट निर्धारित किए गए हैं, उसका पूरी तरह से पालन करें. ताकि सभी सुरक्षित रहें और सकुशल कांवड़ यात्रा संपन्न हो सके. उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से भी कांवड़ यात्रा करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details