हाथरस की घटना के बाद कांवड़ मार्ग पर नोएडा पुलिस सतर्क - कांवड़ यात्रा पर पुलिस की नजर
नोएडा में कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगातार मार्ग का निरीक्षण करते दिखे. कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्ग सेक्टर-14 ए पर तैनात पुलिसकर्मी दिल्ली, गाजियाबाद के रास्ते होकर आने वाले कांवड़ियों को सुरक्षित सड़क पार कराते हैं.
नई दिल्ली/नोएडा :हाथरस की घटना के बाद नोएडा यातायात पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी स्वयं लगातार कांवड़ वाले मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं. नोएडा पुलिस का दावा है कि किसी भी हाल में किसी भी कांवड़ियों के साथ किसी प्रकार का कोई हादसा होने नहीं दिया जाएगा. बिना हेलमेट के चलने वाले कांवड़ियों को हेलमेट देने के साथ तिरंगा झंडा भी दिया जा रहा है.
शनिवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में छह कांवड़ियों के सड़क हादसे में मौत के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. जिन रास्तों से कांवड़िए गुजर रहे हैं उन रास्तों पर भारी पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए हैं. कांवड़िए पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. सभी स्थानों की निगरानी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी के नेतृत्व में की जा रही है. पुलिस कमिश्नर खुद भी सड़कों पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस 24 घंटे कांवड़ यात्रा करने वालों पर निगरानी रखे हुए हैं. ताकि किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो सके.