नई दिल्ली/नोएडा:8 दिसंबर को विभिन्न संगठनों के जरिए किए गए भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर कानून और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के साथ ही पैदल फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता में यह संदेश पहुंचाना है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित है और किसी भी तरह के उपद्रव को रोकने में सक्षम है.
गौतमबुद्ध नगर: भारत बंद को लेकर ग्राउंड जीरो पर उत्तरी पुलिस, कर रही सख्त चेकिंग - किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान
किसानों के जरिए 8 दिसंबर को भारत बंद के आह्वन को लेकर नोएडा पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. जिसमें पुलिस चेकिंग अभियान के साथ ही पैदल फ्लैग मार्च भी कर रही है. साथ ही पुलिस आधिकारियों का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित है और किसी भी तरह के उपद्रव को रोकने में सक्षम है.
इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा भी जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. फ्लैग मार्च में उच्च अधिकारियों के साथ ही सिविल पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं ,जो 8 दिसंबर को भी पूरी मुस्तैदी के साथ जिले के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर तैनात रहेंगे.
डीसीपी प्रथम जोन का क्या है कहना
भारत बंद को लेकर डीसीपी प्रथम जोन राजेश यश ने बताया कि पुलिस पूरी तरीके से शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है. किसी भी प्रकार की कोई उपद्रव जैसी वारदात से निपटने को पुलिस तैयार है. जिनके द्वारा धारा 144 और कानून का उल्लंघन किया जाएग, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने आम जनता से भी आह्वान किया है कि उन्हें भारत बंद के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करने नहीं दिया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में वह कहीं भी आ जा सकते हैं, पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है.