नई दिल्ली/नोएडा:देसी रिवॉल्वर से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे एक बदमाश को नोएडा थाना फेस थर्ड पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसको थाना क्षेत्र के छिजारसी सर्विस रोड के पास से पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के पास से 38 बोर की देसी रिवॉल्वर और 3 कारतूस बरामद किए हैं.
नोएडा: फेस-3 देसी रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार, 3 कारतूस बरामद - नोएडा पुलिस
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने देसी रिवॉल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. ये किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. पुलिस ने इसके कब्जे से 38 बोर की देसी रिवॉल्वर और 3 कारतूस बरामद किए हैं.
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से एक देशी रिवॉल्वर 38 बोर और कारतूस बरामद हुआ है. थाना फेस 3 पुलिस द्वारा अभियुक्त सन्नी (22) को अंडरपास से विजयनगर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड छिजारसी से गिरफ्तार किया गया. युवक के खिलाफ थाने पर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है.
देसी रिवॉल्वर के साथ पकड़े गए युवक के संबंध में थाना फेस थर्ड के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके द्वारा किस वारदात को अंजाम देने जा रहा था, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही इसके आपराधिक इतिहास की भी अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है.