नई दिल्ली/नोएडा : चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एसएनजी रोड के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा है. इनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है जो ग्रेटर नोएडा से चोरी की गई थी. इसके अलावा चोरों के पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस के साथ ही चाकू भी बरामद हुआ है.
चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार - noida police
थाना प्रभारी फेस-3 अमित कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी. उस बाइक पर ये फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
बाइक चोरी करने के बाद बदल दी नंबर प्लेट
जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 पुलिस एसएनजी रोड के पास चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान जब ये चोर एक मोटरसाइकिल (स्पलैंडर UP 16 BR 2006) से आर रहे थे तो इन्हें गिरफ्तार किया गया. इस मोटरसाइकिल पर UP BR 6807 की फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी. यह बाइक थाना सूरजपुर से चोरी की गई है. आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र समयपाल सिंह निवासी ग्राम करीमपुर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ और सोल्जर पुत्र चंदु सिंह निवासी ग्राम करीमपुर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ 379/411 थाना सूरजपुर, धारा 3/25 ए एक्ट और धारा 411/414 थाना फेस-3 पर मामला दर्ज किया गया है.