नई दिल्ली/नोएडा:चेकिंग के दौरान नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस ने थाना क्षेत्र के छिजारसी के पास से बाइक सवार दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर तलाशी ली. तलाशी के वक्त उनके पास से तमंचा, कारतूस के साथ गांजा बरामद हुआ. वहीं जिस बाइक से दोनों जा रहे थे, वह बिना नंबर प्लेट की थी और चोरी की बताई जा रही है.
पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार 2 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद
पकड़े गए आरोपी बाहर से गांजा लाकर पुड़िया बनाकर स्लम बस्तियों और स्टूडेंट्स के बीच सप्लाई का काम करते हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. दोनों आरोपियों की पहचान आकाश और सूरज के रूप में हुई है. इनके कब्जे से बिना नंबर प्लेट के बाइक, 1 तमंचा, 315 बोर और 2 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
गांजा, तमंचा के साथ पकड़े गए दो आरोपियों के संबंध में थाना फेस थर्ड के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. दोनों ही आरोपियों में आकाश पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. यह लोग कहां से गांजा लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करते हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. वहीं इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.