नई दिल्ली/नोएडा:गाजियाबाद से बाइक पर सवार होकर दो युवक नोएडा में प्रतिदिन आते थे और लोगों को असली मोबाइल दिखाकर उन्हें नकली कांच का डमी वाला मोबाइल देकर फरार हो जाते थे. इसकी शिकायत जब पुलिस को मिली, तो पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.
नोएडा: असली फोन दिखाकर थमा देते थे डमी, दो ठग गिरफ्तार - selling mobile dummy by fraud
नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने लोगों को असली मोबाइल दिखाकर कांच का नकली डमी वाला मोबाइल देकर फरार होने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही गाजियाबाद से बाइक पर सवार होकर आते थे और नोएडा में ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे.
नोएडा के थाना फेस थर्ड थाना क्षेत्र के पर्थला के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को देखा. पुलिस ने संदिग्ध लगने के आधार पर उन्हे रोक कर पूछताछ की. तलाशी में उनके पास से दो मोबाइल फोन डमी और एक बाइक बरामद हुई. दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
थाना फेस-3 पुलिस द्वारा धारा 420 के वांछित 2 अभियुक्त खालिद और कामिल को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो आए दिन बाइक पर सवार होकर आते है और जनता को धोखा देकर अपनी बातों में फसाकर कांच का मोबाइलनुमा डमी देकर उनको महंगा फोन बताकर सस्ते दामों में देने की बात बोलकर पैसे ले लेते है.