दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: महंगाई डायन खाए जात है! 5 बार बढ़े पेट्रोल के दाम - नोएडा पेट्रोल प्राइस

पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण लोगों की जेब पर डाका पड़ रहा है. लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि इससे सबसे ज्यादा मिडिल क्लास प्रभावित होता है और महीने का बजट भी बिगड़ जाता है.

Noida petrol Diesel rate
पेट्रोल दाम

By

Published : Jun 18, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: एक तरफ लॉकडाउन की मार और दूसरी तरफ पिछले 12 दिनों में 5 बार पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों से परेशान आम जनता परेशान है. 12 दिनों में 5 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल 5.02 पैसे और डीजल 5.41 पैसे महंगा हुआ है.

पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण लोगों की जेब पर डाका पड़ रहा है. लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि इससे सबसे ज्यादा मिडिल क्लास प्रभावित होता है और महीने का बजट भी बिगड़ जाता है. डीजल के दामों में 5 दिनों में 5 रुपये 41 पैसे बढ़ें हैं. वहीं पेट्रोल की बात करें तो पिछले 5 दिनों में 5 रुपये 2 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में 79.07 रुपये हो गया है. महज 93 पैसे दूर है 80 रुपये प्रति लीटर होने से. लगातार बढ़ रहे दामों से जनता त्रस्त, हुक्मरान मस्त हैं.

नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े



डीजल के दाम में बढ़ोतरी

  • 13 जून - 67.53 रुपये
  • 15 जून- 67.99 रुपये
  • 16 जून-68.43 रुपये
  • 17 जून-68.89 रुपये
  • 18 जून-69.38 रुपये

कुल 5 बार में 5 रुपये 41 पैसे बढ़े हैं.

पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी

  • 13 जून - 77.52 रुपये
  • 15 जून- 77.89 रुपये
  • 16 जून-78.25 रुपये
  • 17 जून-78.67 रुपये
  • 18 जून-79.07 रुपये

जेब पर अतिरिक्त भार

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दामों से ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस में भी बढ़ोतरी आ रही है. ऐसे में दिल्ली इस्तेमाल की वस्तुओं में भी जल्दी दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. लोगों ने बताया कि जीना मुहाल हो रहा है, पेट्रोल के बढ़ते दाम से जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता रहा है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details