नई दिल्ली: एक तरफ लॉकडाउन की मार और दूसरी तरफ पिछले 12 दिनों में 5 बार पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों से परेशान आम जनता परेशान है. 12 दिनों में 5 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल 5.02 पैसे और डीजल 5.41 पैसे महंगा हुआ है.
पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण लोगों की जेब पर डाका पड़ रहा है. लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि इससे सबसे ज्यादा मिडिल क्लास प्रभावित होता है और महीने का बजट भी बिगड़ जाता है. डीजल के दामों में 5 दिनों में 5 रुपये 41 पैसे बढ़ें हैं. वहीं पेट्रोल की बात करें तो पिछले 5 दिनों में 5 रुपये 2 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में 79.07 रुपये हो गया है. महज 93 पैसे दूर है 80 रुपये प्रति लीटर होने से. लगातार बढ़ रहे दामों से जनता त्रस्त, हुक्मरान मस्त हैं.
डीजल के दाम में बढ़ोतरी
- 13 जून - 67.53 रुपये
- 15 जून- 67.99 रुपये
- 16 जून-68.43 रुपये
- 17 जून-68.89 रुपये
- 18 जून-69.38 रुपये