नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-20 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. यहां की स्थानीय महिलाओं ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए बताया कि यहां सेक्टर-20 में गटर के ओवरफ्लो होने की समस्या कई दिनों से बनी हुई है.
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष उनकी बात नहीं सुनते हैं. वहीं प्राधिकरण के अधिकारी भी काम करने के लिए पैसे की मांग करते हैं. ऐसे में नाले के ओवरफ्लो होने की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.
अधिकारी सफाई के लिए पैसे की करते
महिलाओं ने प्राधिकरण अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गटर साफ करने के लिए पैसे की मांग करते हैं. सेक्टर-20 निवासी सतवती ने बताया कि सड़क पर गटर का पानी भरा हुआ है और उसकी बदबू से जीना बेहाल हो गया है.