दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: तेंदुआ था या कुछ और? जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत - ग्रेटर नोएडा

घंटो की तलाश के बावजूद वह जंगली जानवर नहीं मिल पाया है. लेकिन वन विभाग की तलाश जारी है और लोग भी बड़ी उत्सुकता से इस ऑपरेशन को देखने में जूटे है. यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखे गए हैं. लेकिन उससे भी कोई ऐसी पहचान नहीं हो पा रही है कि लेपर्ड या उसके समान कोई जंगली जनवर यहां पर है.

Noida Panic in society after seeing wild animals
तेंदुआ

By

Published : Nov 30, 2019, 11:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में तेंदुआ जैसा दिखने वाला जंगली जानवर के घुस आने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की पूरी टीम सोसाइटी में पहुंच कर उस जंगली जानवर की तलाश कर रही हैं.

तेंदुआ जैसा जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत

घंटो की तलाश के बावजूद वह जंगली जानवर नहीं मिल पाया है. लेकिन वन विभाग की तलाश जारी है और लोग भी बड़ी उत्सुकता से इस ऑपरेशन को देखने में जूटे है. यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखे गए हैं. लेकिन उससे भी कोई ऐसी पहचान नहीं हो पा रही है कि लेपर्ड या उसके समान कोई जंगली जनवर यहां पर है.

रात 1:30 बजे दिखा था जानवार
बता दें कि शुक्रवार की रात 1:30 बजे नाला और सोसाइटी की बाउंड्री वॉल के पास यह जानवार कूदकर अंदर आ गया था. इस जानवर को सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था, उसका कहना है कि दिखाई देने वाला जानवर कुत्ते से बड़ी आकृति का था और गेट को कूद कर बेसमेंट की और चला गया था. उसने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया और सुबह से ही वन विभाग की टीमें इस जानवर की तलाश में जुटी हुई है.

क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड का भी क्षेत्र है
वन अधिकारी भी मानते है कि ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड का भी क्षेत्र है. यह दादरी के आसपास तक पेड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर काफी मात्रा वन क्षेत्र है. जहां पर देसी-विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नील गाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां, अजगर समेत अन्य जानवर रहते हैं. साथ ही रेलवे लाइन के पास भी काफी बड़ा जंगल क्षेत्र है. यहां पर जंगली जानवर आ सकते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details