दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: अब रोडवेज की बसों में सफर करने पर देना होगा किराया, ये हैं नियम - UPSRTC restart operations

देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. जिसके बाद अब यूपी रोडवेज की बसों के संचालन की मंजूरी मिल गई है. साथ ही कुछ रूल्स के साथ 1 जून से उत्तर प्रदेश की सीमा में ही बसों का संचालन किया जा रहा है.

Roadways buses started operating only in Uttar Pradesh border
उत्तर प्रदेश की सीमा में ही रोडवेज बसों का संचालन शुरू

By

Published : Jun 1, 2020, 6:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक जून से यूपी रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हो गया. पूर्व की भांति यात्रा करने पर यात्रियों को किराया देना होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोडवेज में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है. रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है.

उत्तर प्रदेश की सीमा में ही रोडवेज बसों का संचालन शुरू

बसों का शुरू हुआ संचालन

नोएडा ARM अनुराग ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. सभी यात्री टिकट लेकर सफर करेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रूट पर बसों को भेजने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा. यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग मास्क और हैंड सैनिटाइज कराकर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है. बसें सिर्फ राज्य में संचालित होंगी, अंतर्राज्यीय संचालन की अनुमति अभी नहीं मिली है.

'दिल्ली रूट पर नहीं चलेंगी'

बता दें कि 2 महीने बाद यूपी रोडवेज ने अपनी बसों का संचालन दोबारा शुरू किया है. यात्रा करने पहुंच रहे यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क जाने की अनुमति नहीं होगी. उत्तर प्रदेश की सीमा में ही बसों का संचालन होगा. जबकि दिल्ली रूट पर रोडवेज की बसें नहीं जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details