दिल्ली

delhi

गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटों में 7 नए लोग संक्रमित, 23 हुए डिस्चार्ज

By

Published : Jan 16, 2021, 8:58 PM IST

नोएडा में पिछले 24 घंटों में 7 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रहा है. 23 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

noida corona report  up corona news  noida new corona virus cases update  noida new corona cases update  noida corona cases update  noida corona update
नोएडा कोरोना अपडेट नोएडा कोरोना केसेस अपडेट नोएडा नए कोरोना केसेस अपडेट नोएडा नए कोरोना वायरस केसेस अपडेट नोएडा कोरोना रिपोर्ट

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 25,267 हो गई है. जिसमें 24,975 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 201 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 91 है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है. ताकि जल्द कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.

नोएडा में 25,267 हुई कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

23 लोग हुए डिस्टार्ज

पिछले 24 घंटों की बात करें तो जिले में 23 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है, वहीं आंकड़ों में कमी देखी जा सकती है.

गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जिलों से बहुत बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही है और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में एक टीम एक्टिव की है, जो फ्री कोरोना एंटीजन टेस्ट कर रही है. सेक्टरों/RWA/AOA में भी हेल्थ टीम लगाई गई हैं. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details