नई दिल्ली/नोएडा:स्वास्थ्य विभाग और जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन द्वारा रैंडम चेकिंग के साथ ही कोरोना वायरस की जांच तमाम तरीके से की जा रही है. महामारी को लेकर तमाम दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें 24 घंटे के अंदर 137 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमण से ठीक होकर 234 डिस्चार्ज हुए.
गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 137 नए कोरोना संक्रमित, 1 मरीज की हुई मौत - नोएडा कोरोना केसेस अपडेट
शनिवार को नोएडा में कोरोना के 137 नए केसेस दर्ज किए गए. इसके अलावा कोरोना का इलाज करा रहे 234 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21,232 तक पहुंच गई है.
कोरोना से अब तक 75 लोगों की हुई मौत
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 234 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 75 तक पहुंच गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक कोरोना वायरस से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 19,925 पहुंच गई है. जिले में कोरोना के एक्टिव केसेस का आंकड़ा 21,232 तक पहुंच गया है. वहीं विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 1,307 है.
कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि हर संभव तरीके से जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. इसके साथ ही रैंडम जांच करने के अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही लोगों द्वारा नियम का पालन न करने पर कार्रवाई करने का भी काम किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.