दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में आए 140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - नोएडा कोरोना अपडेट

गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में जिले के अंदर 140 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 108 लोग 24 घंटे में डिस्चार्ज किए गए.

Noida new corona cases corona update
नोएडा नए कोरोना केसेस नोएडा कोरोना अपडेट कोरोना मौतें नोएडा

By

Published : Oct 3, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या 140 हो गई है और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 108 है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है.

24 घंटे में 108 लोग किए गए डिस्चार्ज

इसके साथ ही 15 सौ से अधिक लोग जो कोरोना पॉजिटिव हैं. उनका जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए मरीजों की संख्या जिले में साढ़े 13,000 से अधिक हो गई है. वहीं अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की तादाद 1,1900 से अधिक लोगों की है.


24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत

गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में जिले के अंदर 140 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 108 लोग 24 घंटे में डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 2 लोगों की है.

जिले के अंदर 1,538 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 55 पहुंच गई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 13,509 पहुंच गई है.

'मरीजों को दिया जा रहा बेहतर इलाज'

कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड-19 से जुड़े जो भी मरीज हैं, उन्हें जिले के विभिन्न अस्पतालों में बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. जिससे वे सही होकर अपने घर को जा रहे हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या निकल कर सामने आ रही है. बहुत जल्द प्रशासन की इस तेजी से की जा रही कार्रवाई के चलते कोरोना पर विजय पा ली जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details