नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा से BJP विधायक पंकज सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात की. नोएडा में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है और गर्भवती महिलाओं के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. MLA ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनलॉक 1.0 में बेशक रियायत दी गई है, लेकिन बेवजह घरों से ना निकलें और सुरक्षित रहें. बता दें कि हाल ही में एक गर्भवती महिला इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काटती रही, लेकिन इलाज ना मिलने से उसकी मौत हो गई.
नोएडा: गर्भवती महिला मौत मामले में बोले विधायक पंकज, दोषियों पर होगी कार्रवाई - नवजात शिशु मौत
ईटीवी भारत के माध्यम से MLA पंकज सिंह ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करें. मास्क, ग्लब्स पहनकर घर से बाहर निकलें और जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
MLA पंकज सिंह ने कहा कि वह कोरोना काल के दौरान जनता से फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए हैं. समय-समय पर जनता को रही समस्याओं का निस्तारण भी किया गया है. ग्रेटर नोएडा के नवजात शिशु और गाजियाबाद की गर्भवती महिला की मृत्यु होने पर विधायक पंकज सिंह ने दुख जताया और कहा कि जिलाधिकारी से बात की गई है और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ADM और CMO के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है. विधायक ने कहा कि ऐसी गलतियों कि माफी नहीं है, कार्रवाई जरूर होगी. सीमाओं में स्वास्थ्य सेवाओं को नहीं बांधा जा सकता है, इन पर सबका बराबर का हक है.