नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट को पार्किंग फ्री जोन बनाया जाएगा. नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट को अलग-अलग चरणों में वाहन मुक्त जोन बनाया जाएगा. जल्द ही नोएडा प्राधिकरण, ट्रैफिक पुलिस और मार्केट एसोसिएशन की बातचीत के बाद योजना को अमलीजामा पहनाकर पार्किंग फ्री जोन बनाने का खाका खींचा जाएगा. बता दें कि नोएडा की सेक्टर 18 मार्केट को 'मिनी कनॉट प्लेस' भी कहा जाता है.
नोएडा का 'मिनी कनॉट प्लेस' सेक्टर 18 मार्केट होगा पार्किंग फ्री जोन
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा सेक्टर 18 में प्राधिकरण पहले चरण में दो स्थानों को पार्किंग फ्री जोन बनाएगा. इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि कैसे मल्टी लेवल पार्किंग को और मजबूती दी जाए ताकि लोग मल्टीलेवल पार्किंग का ज़्यादा इस्तेमाल कर वहां पर वाहन पार्क करें.
'सरफेस पार्किंग फ्री होगा सेक्टर 18'
प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि मार्च में सभी मल्टी लेवल पार्किंग का इनॉग्रेशन किया जाएगा. पार्किंग के संचालन पर उन्होंने कहा कि कई बार इसके टेंडर निकाले गए हैं लेकिन कांट्रेक्टर में खास रुचि नहीं दिखाई है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण शुरू के 1 साल तक मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन करेगा. सेक्टर 18 मार्केट में ट्रैफिक की वजह से वहां पर आने जाने वाले लोगों को समस्या होती है ऐसे में मार्केट के कई हिस्सों में सरफेस पार्किंग खत्म कर दी जाएगी.