नई दिल्ली/नोएडाःसेक्टर-100 स्थित एक सोसायटी में तैनात गार्डों द्वारा वहां के रेजिडेंट के साथ मारपीट की गई. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. पुलिस ने मामले पर संज्ञान में लेते हुए आठ गार्डों को गिरफ्तार किया था. पुलिस का मानना है कि सोसायटी की एजेंसी द्वारा अनट्रेंड गार्डों की तैनाती की गई थी, जिसमें एजेंसी पूरी तरह से दोषी है. ऐसे में एजेंसी के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए नोएडा कमिश्नरी की तरफ से अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था को पत्र प्रेषित किया गया है.
बता दें कि आठ सितंबर को लॉटस ब्लूवर्ल्ड सोसायटी के सुरक्षा गार्ड द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट व गाली गलौच की गई थी. इस संबंध में थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी आठ आरोपियों गार्डों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में पुलिस को पता चला कि सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएस द्वारा गार्डों को उपयुक्त प्रशिक्षण नहीं दिया गया था. प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण-2005 के नियमों में अनियमितता बरती गई थी. स्थानीय निवासियों में भी सुरक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है.
लोटस ब्लुवर्ड सोसायटी मारपीट मामला, सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस होगा निरस्त - नोएडा लॉटस ब्लूवर्ल्ड सोसायटी गार्डों ने मारपीट की
सेक्टर-100 स्थित एक सोसायटी में तैनात गार्डों द्वारा वहां के रेजिडेंट के साथ मारपीट की गई. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. पुलिस ने अब गार्डों की सुरक्षा एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गिरफ्तार सिक्योरिटी गार्ड