नई दिल्ली/नोएडा:सड़क पर खड़ी स्कूटी कब हवा हो जाती है, किसी को पता ही नहीं चतला. मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ बदमाश इलाके में खड़ी स्कूटी पर धिरे से हाथ साफ कर लेते हैं. वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
दरअसल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ी स्कूटी गायब हो जाती है. पास ही में लगे सीसीटीवी से पता चलता है कि कुछ बदमाश मौका देख स्कूटी उड़ा ले गए. वारदात का पता लगने पर पीड़ित सूरजपुर कोतवाली में तहरीर देते हैं और सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हैं. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ बदमाश दिनदहाड़े इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कंपनी के बाहर खड़ी स्कूटी का ताला तोड़कर स्कूटी चोरी कर फरार हो गए. पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है.