दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: गुमशुदा बच्ची को कासना कोतवाली पुलिस ने नानी से मिलवाया - ग्रेटर नोएडा कासना थाना

ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में पुलिस को एक अज्ञात बच्ची के मिलने की सूचना मिली. मौके पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को शांत कराया.

police introduce missing child to grandmother
बच्ची को पुलिस ने नानी से मिलवाया

By

Published : May 21, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके में घर से रास्ता भटक गई बच्ची को कोतवाली पुलिस ने उसकी नानी से मिलवाया. बच्ची को ढूंढने में उसके परिजन लगे हुए थे. लोगों ने जमकर पुलिस की तारीफ की.

पुलिस को अज्ञात बच्ची की जानकारी मिली

थाना कासना के अंतर्गत ग्राम सिरसा से लगभग 9 बजे एक कॉलर ने सूचना दी कि डेढ़ साल की बच्ची मिली है. जो बहुत रो रही है और कुछ बोल नहीं पा रही है. इस सूचना पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को शांत कराया. उसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से बच्ची के बारे में पूछताछ की. लेकिन बच्ची के बारे में कुछ जानकारी नहीं हो सकी.

पुलिस ने नानी से मिलवाया

पीआरवी गाड़ी में लगे पीए सिस्टम से एनाउंसमेंट करते हुए जानकारी इकट्ठा करने लगी. कुछ समय बाद एक महिला भागती हुई पीआरवी के पास आई और बोली कि ये मेरी बच्ची है. पीआरवी ने पूरी जानकारी करते हुए बच्ची को सकुशल उसकी नानी को सौंप दिया. स्थानीय व्यक्तियों की ओर से पीआरवी कर्मियों की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details