दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ISKON की पहल, एक मंच पर सभी धर्मगुरु, दिया शांति का संदेश - ISKON

इस्कॉन मंदिर के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बुधिमंता दास ने बताया कि इस्कॉन प्रबंधन 'विश्व शांति सप्ताह' मना रहा है. पहली बार ऐसे किसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. विश्व इस समय रिसेशन, कोरोना और पॉलिटिकल वॉर से पीड़ित है. ऐसे में विश्व में शांति और प्रेम के लिए सभी धर्मगुरु एक साथ एक मंच पर आए हैं और शांति का संदेश दे रहे हैं.

Noida ISKON temple gave message of peace to world by organizing inter faith conference
कोरोना वायरस संक्रमण नोएडा इस्कॉन मंदिर शांति का संदेश इंटर फेथ कॉन्फ्रेंस नोएडा इस्कॉन मंदिर बुधिमंंता दास नोएडा इस्कॉन मंदिर

By

Published : Sep 20, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा के सेक्टर 33 में बने इस्कॉन ने 'इंटर फेथ कॉन्फ्रेंस' कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने एक ईश्वर-एक अल्लाह-एक गॉड की बात की. सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए ईश्वर से अपील की. हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्मों के धर्मगुरुओं ने विश्व में प्रेम और शांति का संदेश देने के लिए 'विश्व हरिनाम सप्ताह' का आयोजन किया है.

शांति का संदेश देने एक मंच पर आए सभी धर्मगुरू
'सभी धर्म सुख और शांति के प्रतीक'

इस्कॉन मंदिर के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बुधिमंता दास ने बताया कि इस्कॉन प्रबंधन 'विश्व शांति सप्ताह' मना रहा है. पहली बार ऐसे किसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. विश्व इस समय रिसेशन, कोरोना और पॉलिटिकल वॉर से पीड़ित है. ऐसे में विश्व में शांति और प्रेम के लिए सभी धर्मगुरु एक साथ एक मंच पर आए हैं और शांति का संदेश दे रहे हैं.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों की समानता को एक मंच पर लाना है कि सभी धर्म सुख और शांति का संदेश देते हैं. उन्होंने अंत में कहा कि सभी धर्म गुरुओं ने अपने-अपने धर्म के बारे में जानकारी दी. जिसका निष्कर्ष यह निकलता है कि धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर करना.

नोएडा इस्कॉन प्रबंधन ने ऐसा पहली बार किसी तरीके का आयोजन किया है, जब एक मंच पर सभी धर्मगुरु एक साथ आए और देश में शांति और प्रेम का पैगाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details