नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश के 3 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से अधिक चल रही है. इसमें गौतमबुद्ध नगर मंगलवार को तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, पहले स्थान पर बरेली और दूसरे स्थान पर लखनऊ है. जिले की पिछले 24 की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार, 2 कोरोना के केस पाए गए हैं. वहीं, 5 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. अभी भी जिले के विभिन्न अस्पतालों में दर्जन भर लोग इलाज करा रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से 5 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. अब तक विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,808 है. राहत की बात है कि इन 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई. जबकि, अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है. 12 लोगो का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.