दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ओमिक्रॉन को लेकर नोएडा स्वास्थ्य अमला अलर्ट, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से निगरानी - इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से निगरानी

ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. नोएडा में बीते 15 दिनों में 67 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सभी को 14 दिन आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है. जिला अस्पताल के कंट्रोल रूम से समय-समय पर फोन करके इन लोगों की जानकारी भी ली जा रही है.

Noida health staff alert regarding Omicron, monitoring from Integrated Control Room
ओमिक्रॉन को लेकर नोएडा स्वास्थ्य अमला अलर्ट, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से निगरानी

By

Published : Dec 11, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर नोएडा का स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है. नोएडा के जिला अस्पताल में इंटरनेशनल ट्रवेलर्स की लिस्ट के जरिए संदिग्धों से संपर्क किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक किसी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना नहीं है.

इंटरनेशनल टूर से जो भी लोग गौतमबुद्ध नगर जनपद में आ रहे हैं, उनकी लिस्ट प्राप्त हो रही है. इस लिस्ट के आधार पर लोगों से कंट्रोल रूम के जरिए संपर्क करके जांच की जा रही है. अब तक किसी के पॉजिटिव आने की सूचना नहीं है. लोगों को सलाह दी गई है कि वह प्रथम दृष्टया 14 दिन या तो होम क्वॉरंटाइन हो जाएं या फिर अस्पताल में भर्ती हो जाएं. स्वास्थ विभाग की तरफ से संदिग्धों की निगरानी की जा रही है. समय-समय पर ऐसे लोगों को ट्रेस करने का काम भी किया जा रहा है.

ओमिक्रॉन को लेकर नोएडा स्वास्थ्य अमला अलर्ट, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से निगरानी

इसे भी पढ़ें :ओमिक्रॉन को लेकर अंबेडकर कोविड अस्पताल में कैसी है तैयारी, देखिए रिपोर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार देश में बढ़ती जा रही है. इन संक्रमितों में ज्यादातर विदेश से आने वाले लोग शामिल हैं. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए कई देशों ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. भारत में विदेश से आने वाले हर शख्स पर गहन पड़ताल की जा रही है. नोएडा में बीते 15 दिनों में विदेश से लौटे 67 लोगों की निगरानी की जा रही है. इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम से रोज़ाना फोन करके इन लोगों की जानकारी ली जा रही है. अइन सभी को 14 दिन क्वॉरंटाइन करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना के पुराने वैरिएंट से संक्रमित 20 मरीज अब भी जिले में मौजूद हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details