नई दिल्ली/नोएडा:महिला को अस्पताल में समय पर दाखिल ना करने और इलाज के आभाव में मौत मामले में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी से बात की गई तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने सेक्टर-82 मामले में लापरवाही मानी तो वहीं दूसरे प्रकरण सलारपुर में हुई मौत पर अनभिज्ञता जाहिर की है.
2 मौत और लापरवाही जारी
बता दें 2 मामले सामने आए हैं जिसमें सेक्टर 82 केंद्रीय विहार के एक कोरोना पीड़ित का शारदा मेडिकल कॉलेज ने सैम्पल लेकर घर भेज दिया है और 24 घंटे में पीड़ित की मौत हो गई. वहीं दूसरा मामला सलारपुर का है, जहां कोरोना पीड़ित को समय रहते एम्बुलेंस और इलाज नहीं मिलने के चलते दम तोड़ दिया.