नई दिल्ली/नोएडा: तमाम बंदिशों और जागरूकता के बावजूद लोगों ने जम कर पटाखे फोड़े, इसके चलते सुबह से नोएडा के वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर ये क्रमशः 306 और 356 पर रहा.
NCR में भी जमकर फोड़े गए पटाखे, नहीं दिखा बैन का कोई असर
नोएडा में दिवाली की रात पटाखे फोड़ने की वजह से अगली सुबह प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा. कोर्ट के निर्देश की अनदेखी करते हुए लोगों ने देर रात तक पटाखे जलाए.
NCR में भी जमकर फोड़े गए पटाखे etv bharat
अब नोएडा और एनसीआर में पटाखे जलाये जाने की वजह से वायु प्रदूषण बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है.
नोएडा में दिवाली के बाद प्रदूषण की वजह से धुंध छा गई और वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गई. सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखा छोड़ने के लिए दो घंटे की सीमा तय की थी, लेकिन लोगों ने इसको दरकिनार कर पटाखे छोड़े. लोग शाम आठ बजे से पहले से ही पटाखे जलाते दिखे.