दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आराेप में पांच गिरफ्तार - नोएडा में नौकरी के नाम पर ठगी

नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के आराेप में पांच अभियुक्ताें को सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया है. इनमें दाे महिलाएं भी शामिल हैं. इनके पास से आठ मोबाइल फाेन, 27 रसीद बुक, रिक्रूटमेंट फार्म व नकद 3370 रुपये बरामद हुए हैं.

नोएडा में धाेखाधड़ी के आराेप में पांच गिरफ्तार.
नोएडा में धाेखाधड़ी के आराेप में पांच गिरफ्तार.

By

Published : Jun 19, 2022, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के आराेप में पांच अभियुक्ताें को सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया है. इनमें दाे महिलाएं भी शामिल हैं. इनके पास से आठ मोबाइल फाेन, 27 रसीद बुक, रिक्रूटमेंट फार्म व नकद 3370 रुपये बरामद हुए हैं. इन्हें लिखीराम मार्केट सेक्टर 27 बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि रविवार काे जिन अभियुक्ताें काे पकड़ा गया उनमें अभिषेक यादव, किशन कुमार और आर्यन गुप्ता शामिल हैं.

बरामद सामान.
घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्त 10 हजार रुपये महीने के किराए पर ऑफिस लेकर धाेखाधड़ी कर रहे थे. करीब 5-6 माह पुर्व युवा वर्गों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपयाें की वसूली कर रहे थे. इनके विरुद्ध धीरज गुप्ता ने शिकायत दी थी. उनकी सूचना पर थाना सेक्टर 20 में धारा 406/420/504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details