दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida corona:पिछले 24 घंटे में कोई नया मरीज नहीं, कोरोना मामलों में चौथे स्थान पर नोएडा - नोएडा में कोरोना संक्रमण की दर

नोएडा में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. इसके बाद भी नोएडा कोरोना संक्रमण की दर में पूरे उत्तरप्रदेश चौथे नंबर पर है.

noida fourth place in case of corona in up
UP में कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर नोएडा

By

Published : Oct 4, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश राज्य में कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है. राज्य की राजधानी पहले स्थान पर लखनऊ, दूसरे स्थान पर प्रयागराज और तीसरे स्थान पर बरेली जिला है. गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं, अलग-अलग अस्पतालों से तीन लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं. राहत की बात यह भी रही कि बीते दिनों की तरह सोमवार को भी कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. जिले में एक दर्जन से भी कम लोग हैं, जो अभी भी कोरोना महामारी से संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


गौतमबुद्धनगर जिले में कोविड-19 महामारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट की गई. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं, तीन लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखें तो जनपद में 6 लाख 2 हजार 833 हो गई है. 24 घंटे के भीतर कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है. अब तक मरने वालों का आंकड़ा 466 पहुंच गया है. जिले में अभी भी 11 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:-UP में कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर नोएडा


जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नोएडा प्राधिकरण के अथक प्रयासों से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है और जिले में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर पालन कर रहे हैं, जिससे पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. आने वाले समय में जनपद कोरोना मुक्त जरूर कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details