दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida: पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार की साइकिल हुई चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

नोएडा के थाना सेक्टर-49 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) के एक रिश्तेदार के घर से साइकिल चोरी की गई थी. चोरी की गई साइकिल की कीमत करीब 25,000 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Former Prime Minister Manmohan Singh relative  bicycle stolen
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2021, 4:37 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर-49 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) के एक रिश्तेदार के घर से साइकिल चोरी की गई थी. इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइकिल भी बरामद कर ली है.


नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 48 में रहने वाले मनमीत सिंह के घर के बाहर से 15 जून को साइकिल चोरी कर ली गई थी. इस संबंध में मनमीत द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए राहुल उर्फ गंजा और सुमित को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 48 स्थित पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई एक साइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है. चोरी की गई साइकिल की कीमत करीब 25,000 रुपये बताई जा रही है. जिस साइकिल को चोरों द्वारा चोरी किया गया है, वह साइकिल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिश्तेदार की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: वांटेड काली जट्टी गिरफ्तार, डाबड़ी और जनकपुरी में दो युवकों को मारी थी गोली



नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह (Additional DCP Noida Ranvijay Singh) ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में राहुल उर्फ गंजा मास्टरमाइंड हैं. यह दिन में नशे का सेवन करता है और जब रात में आंख खुलती है तो, चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम करता है. इसके द्वारा अब तक 200 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. यह उन चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम करता है, जिसमें पीड़ित शिकायत करने थाने नहीं जाते हैं, जैसे घर में सोते समय मोबाइल चोरी करना, सिलेंडर चोरी करना, साइकिल चोरी करना सहित अन्य चोरियां है. दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details