नई दिल्ली/नोएडा: गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने से हुई 21 बच्चों की मौत के बाद नोएडा का फायर विभाग भी सतर्क हो गया है. हादसे के बाद फायर विभाग ने शहर में स्थित तमाम कोचिंग सेंटरों की जांच की.
दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
जांच में किसी भी कोचिंग सेंटर में फायर सुरक्षा से संबंधित किसी भी तरह के के मानक पूरे नहीं पाए गए. फायर विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी कोचिंग सेंटरों को 10 दिन का वक्त दिया है. अगर 10 दिन में मानक पूरे नहीं होते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा फायर सर्विस ने कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया कोचिंग में नियमों की अनदेखी
नोएडा के सेक्टर-18 स्थित हाइराइज बिल्डिंग में तमाम कोचिंग सेंटर चलते हैं. जिसमें सुबह से शाम तक सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं. जब नोएडा के फायर विभाग ने इन कोचिंग सेंटरों की जांच की तो कोई भी सेंटर ऐसा नहीं मिला जहां फायर सेफ्टी को लेकर मानक पूरे किए गए हों.
बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़
जांच के दौरान पता चला कि किसी भी सेंटर में ऐसी व्यवस्था नहीं थी कि जिससे आग लगने की कोई घटना होने पर मौजूद बच्चे सुरक्षित बाहर आ सकें. फिलहाल जांच के बाद फायर विभाग ने सभी कोचिंग सेंटरों को 10 दिन का वक्त दिया है, ताकि वह फायर सेफ्टी से संबंधित सारे मानक पूरे कर लें.
की जाएगी दंडात्मक कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि अगर 10 दिन के बाद भी कोचिंग सेंटरों ने मानकों का खयाल नहीं रखा तो फायर सेफ्टी अधिनियम के तहत इन सभी कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी.