नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 14a चिल्ला बॉर्डर पर मंगलवार को 14वें दिन किसानों की संख्या देखी जाए तो पिछले कुछ दिनों से आज ज्यादा हुई है. वहीं कुछ किसान गैर जिलों से भी नोएडा पहुंचे हैं. कुछ किसानों के और आने की संभावना जताई जा रही है. जिस देखते हुए नोएडा और दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में अर्धसैनिक बल और सिविल पुलिस तैनात की है. पूरे बॉर्डर को देखा जाए तो छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही है. साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए दिल्ली और नोएडा पुलिस ने एंबुलेंस भी लगा रखा है.
ये भी पढ़ें:-राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम आज पहुंचेगी धरना स्थल, केजरीवाल पर लगे आरोपों की करेगी जांच
वहीं किसान यूनियन तीसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे हुई है. उनका कहना है कि किसान आयोग का गठन और सरकार से की गई 18 सूत्रीय मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जो गैर जनपदों से किसान नोएडा आने वाले हैं उनके आने के बाद भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले सभी किसान दिल्ली जा सकते हैं. एतिहात के तौर पर पुलिस और LIU विभाग पूरी तरीके से सक्रिय है.