दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: महंगी बाइक के जरिए चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - नोएडा फेस 3 चोर गिरफ्तार

नोएडा फेस 3 पुलिस ने महंगी बाइक से चोरी करने वाले दो आरोपियों को सेक्टर 63 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक, हथियार और आधे दर्जन से ज्यादा चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं.

Noida Face 3 police arrested two accused for theft through expensive bikes
नोएडा फेस 3 पुलिस नोएडा फेस 3 चोर गिरफ्तार चोर महंगी बाइक नोएडा

By

Published : Nov 21, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महंगी बाइक का प्रयोग कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर नोएडा पुलिस के हाथ आए हैं. नोएडा फेस थर्ड थाना पुलिस ने इन चोरों को सेक्टर 63 के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और हथियार समेत आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन दोनों आरोपी पहले भी चोरी समेत अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं.

चोरी के मोबाइल हुए बरामद


नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सौरभ शर्मा और गुरमीत सागर सिंह के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाईल, एक महंगी मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, 2 315 बोर के जिन्दा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया गया.

इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. जिनमें से आरोपी सौरभ शर्मा 2017 और 2019 में भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अब तक कितनी और किन-किन इलाकों में चोरियां की हैं, इसकी जानकारी निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details