नई दिल्ली/नोएडा :थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी 2019 से फरार चल रहा था, जिस आखिरकार मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी राकेश पुत्र बिजेंद्र निवासी पैगांव थाना शेरगढ़ पर लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.
एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने दबोचा आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा बदमाश - नोएडा एक्सप्रेस वे क्राइम
बदमाश की 2019 से तलाश चल रही थी. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस दौरान इसने कितनी वारदातों को कहां-कहां अंजाम दिया.
Noida Express Way Police
लूट के कई मामले हैं दर्ज
राकेश पर दर्जनभर लूट के मामले दर्ज हैं. इस पर लूटपाट और लूट का विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायर करने का मामला भी दर्ज है. थाना प्रभारी एक्सप्रेस-वे का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम देता था और 2019 से फरार चल रहा था.