दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida EV India 2022 Expo: भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों की लगी प्रदर्शनी - नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी

इंडिया एक्सपो मार्ट में सात सितंबर से 9 सितंबर तक ईवी एक्सपो (Noida EV India 2022 Expo)का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी कंपनियां भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन करेंगी. देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद को देखते हुए कंपनियां इस प्रदर्शन में अपने उत्पादों को लांच कर रही हैं.

Noida EV India
Noida EV India

By

Published : Sep 7, 2022, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में ईवी इंडिया 2022 एक्सपो (EV India 2022 Expo) का आगाज हुआ. जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को अपनी नवीनतम उत्पादों और उपकरणों स्मार्ट और नेक्स्ट जनरेशन ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार, स्कूटर मोटरसाइकिल आदि का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान किया गया है. नए व्यवसाय और पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए व्यापार उद्योग के साथ एक मंच उपलब्ध कराया गया है. ईवी इंडिया एक्सपो उद्योग के लिए संसाधनों को साझा करने उत्पाद खरीदने और ब्रांड प्रदर्शन के लिए एक सार्वजनिक अंतर सक्रिय मंच है.

ईवी एक्सपो इंडियन एग्जीबिशन सर्विसेज और ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया है. यह सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय तथा नीति आयोग द्वारा समर्थित एक्सपो है. इस आयोजन में दुनिया भर के 250 से अधिक प्रदर्शक के आने की उम्मीद है. इस एक्सपो में मशहूर ब्रांड जैसे महिंद्रा,ओडेसे इलेक्ट्रिक, जॉय ई बाइक, मेक्सिस ई बाइक, सिक्का इंडिया ग्रुप, शोभा ई व्हीकल, एग्रो ई वी ऐ स्मार्ट, एफिल चार्जिंग, यूलर मोटर्स, ओके बैटरी, टेक्सर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य 200 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही है. इनमें ई वाहनों उपकरणों सॉफ्टवेयर, आईओटी उपकरण बैटरी निर्माता सहित 50 से ज्यादा स्टार्टअप ईवी इंडिया की कंपनी शामिल है.

इंडिया एक्सपो मार्ट में सात सितंबर से 9 सितंबर तक ईवी एक्सपो.

इसे भी पढ़ेंः2030 तक घरेलू ईवी बाजार में सालाना 1.7 करोड़ इकाइयों की बिक्री होगी


इंडिया एक्सपो मार्ट में सात सितंबर से 9 सितंबर तक ईवी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी कंपनियां भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन करेंगी (Electric vehicles exhibition in Noida), जो भविष्य में आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद को देखते हुए कंपनियां इस प्रदर्शन में अपने उत्पादों को लांच कर रही हैं. वाहनों के साथ ही चार्जिंग स्टेशन की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. इसको में इलेक्ट्रिक वाहन का प्रदर्शन किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details