दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

SMS कर जाने बिजली का बिल, ऑनलाइन पेमेंट की है सुविधा: चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह - नोएडा लॉकडाउन

रोजमर्रा के दौरान बिजली आपूर्ति, प्रीपेड मीटर धारकों को समस्या ना उसके लेकर बिजली विभाग ने रोडमैप तैयार किया है. जिसकी जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर के विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Noida electricity bills payment
चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह

By

Published : Apr 16, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर वीएन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सर्विसेज में से एक बिजली सेवा से तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही रोजमर्रा के दौरान बिजली आपूर्ति, प्रीपेड मीटर धारकों को समस्या ना उसके लेकर बिजली विभाग ने रोडमैप तैयार किया है.

चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह से खास बातचीत
'बिजली का भार आधा हुआ'

यूपी के शो विंडो नोएडा में रेजिडेंशियल, कमर्शियल, हाई राइज सोसायटी और इंडस्ट्रीज हब के तौर पर विकसित है. चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने बताया जिले में 80 बिजली घर हैं. सभी बिजली घरों पर अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ताकि किसी को भी समस्या ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है. रेजिडेंशियल बिजली का इस्तेमाल हो रहा है क्योंकि लॉकडाउन के चलते कमर्शियल गतिविधियां पूरी तरह से बंद है. 1200 मेगावाट का भार आधा होकर 550 मेगावाट हो गया है.


'SMS कर जाने बिजली का बिल'

चीफ इंजीनियर ने बताया कि 9 किलोवाट तक के मीटर धारकों का पिछले महीने के औसत बिलों आधार पर 3 महीनों के बिजली का बिल निर्धारित किया जाएगा. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है. 5616195 पर एसएमएस कर जानकारी ले सकते हैं. बिल का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट से किया जा सकता है.


'प्रीपेड मीटर धारकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था'

साथ ही प्रीपेड बिल धारकों के लिए जानकारी भी दी कि प्रीपेड मीटर धारकों के लिए बिजली विभाग ने ऐप जारी की है. जिसके तहत लॉकडाउन के दौरान प्रीपेड मीटर धारक घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं. अब ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. चीफ इंजीनियर ने बताया कि एसडीओ और जेई को दिशा निर्देश किया गया है कि प्रीपेड धारकों को कोई समस्या ना हो इसके लिए उनके रिचार्ज की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details