नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर वीएन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सर्विसेज में से एक बिजली सेवा से तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही रोजमर्रा के दौरान बिजली आपूर्ति, प्रीपेड मीटर धारकों को समस्या ना उसके लेकर बिजली विभाग ने रोडमैप तैयार किया है.
यूपी के शो विंडो नोएडा में रेजिडेंशियल, कमर्शियल, हाई राइज सोसायटी और इंडस्ट्रीज हब के तौर पर विकसित है. चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने बताया जिले में 80 बिजली घर हैं. सभी बिजली घरों पर अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ताकि किसी को भी समस्या ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है. रेजिडेंशियल बिजली का इस्तेमाल हो रहा है क्योंकि लॉकडाउन के चलते कमर्शियल गतिविधियां पूरी तरह से बंद है. 1200 मेगावाट का भार आधा होकर 550 मेगावाट हो गया है.