दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रवासी मजदूरों से अपील है ना निकलें पैदल: DM सुहास एल वाई

नोएडा डीएम ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील भी की है कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल ना जाए. सरकार की तरफ से उनको बसों-ट्रेनों के जरिए नि:शुल्क भेजा जा रहा है. यदि किसी को अपने घर अपने गंतव्य तक जाना है, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. जिससे कि वो आसानी से अपने घर पहुंच सके.

Noida DM appeals to migrant workers
नोएडा डीएम सुहास एल वाई

By

Published : May 16, 2020, 4:30 PM IST

Updated : May 16, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे स्टेशन से आज प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के जरिए बिहार भेजा गया. मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. जिसे देखते हुए नोएडा के डीएम ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वो पैदल घर जाने के लिए ना निकलें.

नोएडा डीएम ने की अपील

प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से घर भेजा जा रहा है

शनिवार यानि आज रवाना हुई स्पेशल ट्रेन में जा रहे सभी प्रवासी मजदूर बिहार के जिला औरंगाबाद के लिए भेजे गए हैं. सभी लोगों ने रेलवे विभाग के ऑनलाइन टिकेट बुक किए थे. जिनको रिजर्वेशन का एसएमएस मिला है. वहीं लोग ट्रेन से बिहार भेजे गए हैं. लगभग 60 हजार से ज्यादा लोगों ने बिहार जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें आज दादरी रेलवे स्टेशन से लगभग 1 हजार लोगों की संख्या में ट्रेन के जरिए प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है.



'सभी से है अपील ना निकले पैदल घर'

जिला गौतमबुद्ध नगर से ट्रेन आज रवाना होनी है. जिसमें दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन दोनों पर दो-दो ट्रेन जाएंगी. डीएम की माने तो अब तक लगभग एक हजार प्रवासी मजदूर दादरी से पहली ट्रेन से में बैठकर रवाना हो चुके हैं. जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील भी की है कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल ना जाए. सरकार की तरफ से उनको बसों-ट्रेनों के जरिए निशुल्क भेजा जा रहा है. यदि किसी को अपने घर अपने गंतव्य तक जाना है, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. जिससे कि वो आसानी से अपने घर पहुंच सके.

Last Updated : May 16, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details