दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: डीएम की किसानों से अपील, न जलाये फसल के अवशेष

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने फसल अवशेष ना जलाने के सम्बंध में प्रेस वार्ता की. इस वार्ता के दौरान उन्होंने किसानों से फसल अवशेष को नहीं जलाने की अपील की.

By

Published : Dec 16, 2019, 11:56 PM IST

Noida: DM appeals to farmers not to burn crop residue
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने पराली न जलाने की अपील की

नई दिल्ली\नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में फसल अवशेष ना जलाने के के तहत जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता की. जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में फसल अवशेष ना जलाने के सम्बंघ में आयोजित प्रेस वार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या अक्टूबर से लगातार बनी हुई है. इसका मुख्य कारण धान की पराली का किसानों द्वारा जलाया जाना है.

गौतमबुद्ध नगर डिएम ने की पराली न जलाने के दिए निर्देश

कंबाइन हार्वेस्टर का प्रयोग नहीं करते
गौतमबुद्ध नगर में बासमती धान की खेती की जाती है. जिसकी कटाई मजदूरों द्वारा हाथ से की जाती है. यहां पर कंबाइन हार्वेस्टर का प्रयोग किसानों द्वारा नहीं किया जाता है. किसान धान के पुआल का प्रयोग पशुओं के चारे के रूप में करते हैं.

फसल अवशेष होता है कंपोस्ट में परिवर्तित
भारत सरकार के जैविक खेती केंद्र द्वारा एक ऐसा केमिकल तैयार किया गया है. जिसको फसल अवशेषों पर छिड़कने से वे शीघ्र ही कंपोस्ट में परिवर्तित हो जाता है. इसके साथ-साथ भारत सरकार द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए 40 से 80% तक विभिन्न कृषि यंत्रों एवं ट्रैक्टर पर अनुदान दिया जा रहा है. जिससे किसान इस प्रणाली का प्रयोग मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में कर सकते हैं.


NGT के आदेशों के तहत कार्रवाई
जो किसान भी पराली जलाएगा उसके खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सख्त कार्रवाई करेगा.

किसानों के साथ की बैठक
2 नवंबर को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित कर के प्रधानों को फसल अवशेष न जलाने के संबंध में अवगत कराया गया. ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत की तत्काल बैठक आयोजित कराकर समस्त ग्राम वासियों को फसल अवशेष न जलाए जाने के संबंध में जानकारी देने के लिए भी कहा जा चुका है.

इस प्रकार प्रशासन द्वारा पराली जलाने के संबंध में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. ये प्रेस वार्ता कृषि विभाग द्वारा आयोजित की गई थी. इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर वैभव कृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details