नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने शहरवासियों से अपील करते हुए आयुष कवच एप डाउनलोड करने की अपील की है. बता दें कि आयुष मंत्रालय ने आयुष कवच एप को प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया है. आरोग्य सेतु एप के बाद अब ज़िला प्रशासन आयुष कवच एप डाउनलोड कराने पर ज़ोर दे रहा है.
DM सुहास एल.वाई ने शहरवासियों से की अपील, आयुष कवच एप करें डाउनलोड - गौतमबुद्ध नगर
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने शहरवासियों से अपील करते हुए आयुष कवच एप डाउनलोड करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई
एप डाउनलोड करने की अपील
गौतमबुद्ध नगर DM सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष मंत्रालय की तरफ से आयुष कवच एप बनाई गई है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसलिए गौतमबुद्ध नगर वासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करें. एप में आयुर्वेद, युनानी, योग संबधित जानकारी भी दी गई है. कोविड से लड़ाई में एप अहम योगदान करेगा, इम्यूनिटी बढ़ाने की जानकारी देगा, ताकि कोविड से लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जा सकता है.