नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 में DLF मॉल ऑफ इंडिया की छत का एक हिस्सा गिर गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मॉल अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये वीडियो एक महीने से ज्यादा पुराना है. वहीं सिनेमा हॉल में नवीनीकरण का काम चल रहा है जिस कारण डीएलएफ मॉल लंबे समय तक बंद रहेगा.
DLF मॉल वीडियो वायरल
वीडियो में मॉल से धूल उड़ती हुई दिखाई दे रही है. छत गिरने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सच में मॉल के सिनेमा की छत गिरी है या नवीनीकरण किया जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सिनेमा बंद हैं. ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया है. हालांकि वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है.
इसके अलावा कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी दावा किया कि उन्होंने जोर से आवाज सुनी है. बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग शेयर भी कर रहे हैं.